गोवंश छोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
नई टिहरी : जनपदीय गोआश्रम अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। डीएम ने गोवंश छोड़ने वालों पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। गो सदनों के निर्माण को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों और निकायों के ईओ को निर्देशित किया। यदि कोई अपने पालतु गो वंशों को छोड़ता है, तो उन पर अर्थदण्ड लगाया जाए। (एजेंसी)