नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। एसएसपी ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहार दीपावली आदि के दृष्टिगत जनमानस मे सुरक्षा भाव को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भीड़ वाले इलाकों में प्रभावी पैदल गस्त/पिकेट लगाने के निर्देश एसएसपी ने दिए। एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारी, एसओजी को नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्त हिदायत दी कि नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी। बैठक में एसएसपी ने नाबालिगों व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेने, जनता के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा, रानीखेत को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने व दीपावली त्यौहार पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा पटाखा बाजार क्षेत्र में फायर टेन्डर, अग्निशमन उपकरणों को तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी को पुलिस ऑफिसर ऑफ़ द मंथ चुना गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कार्मिकों को सम्मानित किया गया। बैठक में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ नरेन्द्र कुंवर, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, एफएसओ महेश चन्द्र, निरीक्षक जानकी भण्डारी, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, कंपनी कंमाडर, एसडीआरएफ, पीआरओ प्रमोद पाठक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।