दबंगई दिखाने वालों पर सख्ती, असलहा लाइसेंस होंगे निरस्त

Spread the love

हरिद्वार(। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा है कि दबंगई दिखाने वाले असलहाधारकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस को अपराध होने का इंतजार नहीं करना है, बल्कि आपराधिक तत्वों को पहले ही चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। गुरुवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में हुई समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दो टूक कहा कि पुलिसिंग ऐसी होनी चाहिए, जिससे अपराधियों में कानून का डर साफ दिखाई दे। सैनिक सम्मेलन के समापन के बाद हुई इस बैठक में एसएसपी ने सात दिसंबर 2025 से चल रहे गंभीर अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान, कालनेमि और ऑपरेशन स्माइल, गैर-जमानती मामलों में लंबित विवेचनाएं, एनडीपीएस ऐक्ट की कार्रवाई, 2025 में दर्ज हत्या के मामले, लंबित एसआर केस और हिट एंड रन समेत मुख्यालय स्तर पर जारी 46 बिंदुओं पर समीक्षा की। इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी अभय सिंह, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी संचार विपिन कुमार, एसपी सदर निशा यादव, एसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी सहित सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। रंजिश के मामलों में समय रहते ठोस कदम उठाएं अग्निकांड की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सभी फायर स्टेशनों को सतर्क रहने के साथ आग की हर घटना की वास्तविक वजह की जांच करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं पर सीओ स्तर से विशेष फोकस, रंजिश के मामलों में समय रहते एहतियाती कदम उठाने के साथ कच्ची शराब की तस्करी पर सख्ती बरतने को कहा। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था पर जोर एसएसपी ने बलवे से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई, फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ अवैध रूप से चल रहे वाहनों की पहचान के लिए आधुनिक उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमानुसार संचालन और परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *