यातायात नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई
-यातायात निरीक्षक ने वाहन चालकों को दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : किसी भी वाहन चालक ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने वाहन चालकों को दी है। उन्होंने सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने और निर्धारित किराया वसूलने के भी निर्देश दिए है।
शनिवार शाम को नजीबाबाद रोड स्थित ठेकेदार संघ धर्मशाला में वाहन चालकों को निर्देशित करते हुए यातायात निरीक्षक ने कहा कि कई बार सवारियों की ओर से शिकायत मिलती है कि वाहन चालक उनके साथ दुव्र्यवहार करते हैं और अधिक किराया वसूलते हैं। यदि आगे से ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करे। सड़क पर कहीं भी वाहन खड़ा न करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं।