जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : होली में हुडदंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। एसएसपी ने कहा कि हुड़दंग कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों की सूचना डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में अवश्य दें।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा होली पर्व को देखते हुए होली को प्रेम पूर्वक, हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के हुड़दंग और अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने, होली में नशे का सेवन न करने, शराब पीकर हुड़दंग न मचाने, बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के न चलने के साथ साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की है।