कोविड कर्फ्यू का पालन कराने को सख्ती
रुडकी। कोविड कर्फ्यू का प्रभावी पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। एएसडीएम और सीओ ने बाजार का भ्रमण कर निर्धारित समय बाद खुली बारह दुकानों के चालान काटे। नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने निजी अस्पतालों सहित कई और जगह छापेमारी की। प्रदेश तथा क्षेत्र में कोरोना के पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने की तैयारी में है। शनिवार को एएसडीएम पूरण सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने तय समय के बाद बाजार में खुल रही दुकानों को बंद कराया। लगभग एक दर्जन चालान काटे। उनके साथ शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली भी मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने दर्जन भर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को कहा, जो कि गाइड लाइन नहीं मान रहे। नगर पालिका द्वारा गठित आठ सदस्य टीम अधिशासी अधिकारी अजहर अली के नेतृत्व में पुलिस के साथ विभिन्न स्थानों पर पहुंची जहां पर औचक निरीक्षण किया गया। मंगलौर लंढौरा मार्ग स्थित अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी साथ रही। संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर और सरकारी राशन की दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र, डॉ. अनंत गुप्ता आदि मौजूद रहे।