धर्मांतरण को रोकने के लिए बनाया जाएं सख्त कानून
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने प्रदेश में धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है। कहा कि आए दिन देव भूमि को धर्मांतरण से बचाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
इस संबंध में गो सेवा आयोग के सदस्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। कहा कि पिछले कुछ माह से देश में धार्मंतरण की घटनाएं बढ़ने लगी है। इसका असर उत्तराखंड पर भी पड़ रहा है। कहा कि देव भूमि धर्मांतरण की घटनाओं से बची रहे इसके लिए सरकार को सख्त कानून बनाना होगा। सरकार को प्रदेश में अब तक हुए धर्मांतरण के आंकड़ों को भी जुटाना होगा। कहा कि धर्मांतरण करने वालों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।