मतदान खत्म होते ही कोरोना को लेकर बंगाल में कड़े कदम, शपिंग मल, बार और स्वीमिंग पुल रहेंगे बंद

Spread the love

कोलकाता, एजेंसी। बंगाल में विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद और दो मई को मतगणना के पहले राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ने कड़े कदम उठाने शुरू किए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर एक मई से बंगाल में सभी शपिंग कंप्लेक्स, मल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हल, रेस्टूरेंट्स, बार, स्पोर्ट्स कंप्लेक्स, जिम, स्पा और स्वीमिंग पुल बंद रखने की घोषणा की है।
वहीं, बाजार और हाट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3 बजे से पांच तक ही ही खुलेंगे। हालांकि आपातकालीन व्यवस्था और सेवाएं चालू रहेंगी। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने इस बाबत आदेश जारी किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार यह कदम उठाया गया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सामाजिक, सांस्तिक, शैक्षणिक और मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों में भीड़ एकत्रित नहीं हो। इन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। बाजार और हाट निर्धारित उपुयक्त समय पर ही खुलेंगे, लेकिन आपातकालीन सेवाएं मेडिकल दुकानें, मेडिकल उपकरण की दुकानें, किराना दुकानें खुली रहेंगी।
दूसरी ओर, मतगणना के मद्देनजर चुनावी गतिविधियां चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार ही संचालित होंगे। जिसमें लोगों को एकत्रित होने पर और विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है।
दूसरी ओर, दक्षिण दमदम नगरपालिका ने कोरोना के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। नगरपालिका इलाके में सप्ताह में तीन दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल आपातकालीन सेवाओं पर टूट दी जाएगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *