कोटद्वार में सख्ती से लागू है कोरोना कफ्र्यू, 10 बजे के बाद सूनसान हो रही कोटद्वार भाबर की सड़कें

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे है। लोग शासन-प्रशासन की ओर से जरूरी सामान की खरीदारी के लिए निर्धारित समय से पहले ही घरों में चले जा रहे है। मंगलवार को कोटद्वार में 10 बजे के बाद सड़के सुनसान नजर आई। शहर के सबसे व्यस्तम इलाके सुनसान पड़े हुए थे। पुलिस हर आने-जाने वाले से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
दरअसल आम दिनों में झंडाचौक, गोखले मार्ग, बदरीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, पटेल मार्ग, नजीबाबाद रोड, देवी रोड, सिताबपुर मार्ग पर सबसे ज्यादा चहलकदमी होती है। यहां भीड़भाड़ और जाम हर समय लगा रहता है। बाइक तक से निकलना भी मुश्किल हो जाता था। मंगलवार को कोरोना कफ्र्यू अवधि में यह सड़के सुनसान नजर आई। सुबह 10 बजे के बाद बाजार बंद हो गया था। केवल मेडिकल स्टोर की दुकानें ही खुली रही। कोटद्वार बाजार में कोटद्वार नगर निगम के चालीस वार्डों समेत दुगड्डा ब्लॉक के दर्जनों गांवों के अलावा उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से भी कई गांवों के लोग सामान खरीदने आते है, लेकिन कोटद्वार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये कोरोना कफ्र्यू की वजह से बाजार सुबह 10 बजे तक ही खुल रहा है। मंगलवार को भी पूरा मार्केट बंद होने के साथ ही कोई भी सड़क पर नजर नहीं आ रहा था। हालांकि सुबह 7 से दोपहर 10 बजे से पहले लोगों ने जरूरी सामान की खरीददारी की। सामान खरीदने के बाद लोग अपने घर चले गये। इस दौरान सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने कोटद्वार में कोरोना कफ्र्यू की स्थिति का जायजा लिया। कोरोना कफ्र्यू के दौरान पुलिस ने जनता से अपील की कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। पुलिस ने जनता से कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *