दिल्ली में और बढ़ने वाली है सख्ती, अक्षरधाम मंदिर बंद
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। ताजा निर्देश के मुताबिक राजधानी के फेमस अक्षरधाम मंदिर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इधर डीडीएमए की बैठक में और सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए गए हैं। डीडीएमए की बैठक में फैसला किया गया है कि येलो अलर्ट के तहत जारी गाइडलाइंस का ग्राउंड लेवल पर पालन करवाना होगा। कोरोना से हालात बिगड़ने पर तत्काल आपात बैठक कर सख्त निर्णय के सीएम केजरीवाल के सुझाव पर डीडीएमए की बैठक में सहमति बनी है।
डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के अस्पतालों में बेड अक्यूपेंसी को ध्यान में रखते हुए और प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय लेने का फैसला किया गया है। मीटिंग में फैसला किया गया है कि टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट रणनीति को निगरानी पर विशेष ध्यान देने के साथ जारी रखा जाए। संक्रमण की चपेट में आए लोगों को क्वारंटीन रखा जाए ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।