जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्यों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। सदस्यों ने जल्द ठगी गई रकम वापस नहीं मिलने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। कहा कि अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून (बड्स एक्ट)-2019 के तहत उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलवाई जानी चाहिए।
तहसील परिसर में धरना देते हुए सदस्यों ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कंपनियों और सोसाइटी में डूब चुकी रकम को 180 दिनों के भीतर वापस दिलाने के लिए बड्स एक्ट 2019 लागू किया है। इसके तहत जिलाधिकारियों को भुगतान अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। लेकिन, पौड़ी जिले में अब तक भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया कि पीड़ित परिवार वर्षों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद उनकी अनदेखी की जा रही है। कहा कि जब तक उनकी रकम वापस नहीं मिलती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुखदेव शास्त्री, मुकेश चंद्र बड़थ्वाल, गजे सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, कल्पना रावत, विजय लक्ष्मी, भागीरथी देवी, संतोषी आदि मौजूद रहे।