आचार संहिता के चलते स्थगित हुआ धरना
जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्थान की ओर से दिया जा रहा था धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के संरक्षण को लेकर चल रहा जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था का धरना आचार संहिता के चलते स्थगित हो गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद दस फरवरी से पुन: आंदोलन शुरू किया जाएगा।
तहसील परिसर में जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था की तरफ से सड़कों पर घूम रहे निराश्रित सांडों के लिए उचित व्यवस्था करवाए जाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा था। नगर निकाय के चुनावों में चुनाव आचार संहिता को देखते हुए शासन प्रशासन ने आंदोलन का संज्ञान लिया। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल ने क्रमिक अनशन पर बैठे मनीष भट्ट से वार्ता की और चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए क्रमिक अनशन समाप्त करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद अण्थ्वाल भी अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अनशकारियों को अवगत करवाया कि काशीरामपुर तल्ला में नंदीशाला का निर्माण करवाया जा रहा है, जो कि एक माह के अंदर पूरा हो जाएगा। शासन-प्रशासन के आश्वासन के बाद क्रमिक अनशन को स्थगित कर दिया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनीष भट्ट ने कहा कि चुनास संपन्न होने के बाद सांडों को विस्थापित नहीं किया गया कि तो वे दस फरवरी से दोबारा आंदोलन करेंगें। इस मौके पर रमेश भंडारी, सिद्धार्थ नेगी, रोहित रावत, सुमित्रा नेगी, रजनी रावत मौजूद रहे।