सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम़. चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात
हरिद्वार। होली शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर समेत देहात के क्षेत्रों में 185 पुलिसकर्मियों के अलावा पांच पीएसी कंपनी अतिरिक्त तैनात की गई। शहर और देहात क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। मिश्रित आबादी एवं पूर्व में होली के दिन हुए विवादों के मद्देनजर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी। असामाजिक और शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है, यदि कोई छोटी सी भी हरकत करेगा तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस संबंध में पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
इतनी अतिरिक्त फोर्स रहेगी तैनात
निरीक्षक – 07
उपनिरीक्षक – 08
महिला उपनिरीक्षक – 03
एएसआई – 72
हेड कांस्टेबल – 18
कांस्टेबल – 32
महिला कांस्टेबल – 33
पीएसी – 04 कम्पनी
यातायात पुलिसकर्मी – 12
फायर टैंकर – 05 मय स्टाफ