अल्मोड़ा में पेंशन प्रकाश यात्रा का जोरदार स्वागत
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हरिद्वार से शुरू हुई प्रकाश यात्रा का गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नगर के गांधी पार्क में कार्मिकों ने पेंशन बहाली की शपथ लेकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि एक देश में दो विधान नहीं हो सकते है। एक तरफ विधायक और सांसद कई पेंशन ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी देश के लिए पूरा जीवन लगा कर भी पेंशन विहीन हैं। सामाजिक न्याय की कोई सुविधा नहीं है। शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री रविशंकर गुंसाई ने कहा कि यात्रा के जरिये प्रदेश के सभी जनपदों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है। जिसमें कार्मिकों, समाज सेवी और शिक्षकों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। प्रकाश यात्रा में उत्तराखंड प्रभारी विक्रम सिंह, ड. गोविंद सिंह रावत, उमेश शर्मा, जयदीप रावत, धीरज कनवाल, वीरेंद्र सिजवाल, सुबोध नेगी, पंकज ध्यानी, रंजना जोशी, ड़ राजेंद्र रावत, चंदन सिंह, तारा त्रिपाठी, सुनीता चौधरी, अजय नेगी आदि कार्मिक मौजूद रहे।