रुद्रपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा पांच माह की गर्भवती है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। खटीमा के एक गांव की महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह बेहद गरीब परिवार के हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उसकी 13 साल की बेटी नगर के एक विद्यालय में पढ़ती है। उसने देखा कि उसकी बेटी का पेट बढ़ रहा है। जब उसने अपनी बेटी से पूछा तो उसने डरते हुए बताया कि जब वह कक्षा आठ में पढ़ाई के बाद मार्च 2025 में घर आई तो कुछ दिन बाद अमित राणा व शिव शंकर राणा उसके घर में उस समय घुस आए, जब कोई नहीं था। उस समय वह सो रही थी। दोनों आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती की। बाद में जब भी घर पर कोई नहीं होता तो आरोपी घर में घुस आते और उसके साथ दुष्कर्म करते। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।