रुड़की। सोसायटी रोड पर ट्यूशन पढ़ने आए छात्र के साथ तीन लड़कों ने हॉकी से मारपीट की। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। डॉक्टरों ने छात्र की हालत खतरे में बताकर उसे देहरादून रेफर कर दिया है। उसके पिता ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दाबकी निवासी उत्तम कुमार का बेटा रक्षित लक्सर के सोसायटी रोड पर एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने आता है। शुक्रवार तड़के सोसायटी रोड पर सामने से आ रही बाइक से रक्षित को टक्कर लग गई, जिससे उसे हल्की फुल्की चोट लगी। बाइक पर सवार तीन युवक सवार थे। जिनमें से एक के हाथ में हॉकी की स्टिक थी। रक्षित ने उनको ठीक से बाइक चलाने को कहा तो नाराज होकर तीनों ने हॉकी से उसके साथ मारपीट की।