जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मोटाढांक तल्ला स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया। इस दौरान वैष्णवी शर्मा को हेड गर्ल व अध्ययन रावत को हेड ब्वाय बनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
छात्र परिषद में वैष्णवी शर्मा को हेड गर्ल, अध्ययन रावत को हेड ब्वाय, अवनी को वाइस हेड गर्ल, नैतिक राणा को वाइस हेड ब्वाय बनाया गया। स्पोट्र्स कैप्टन (गर्ल) श्रुति नेगी, स्पोट्र्स कैप्टन (ब्वाय) प्रांजल रावत, कल्चरल एक्टिविटी कैप्टन (गर्ल) सृष्टि नेगी, कल्चरल एक्टिविटी कैप्टन (ब्वाय) अभिषेक कंडारी, डिसिप्लिन कैप्टन (गर्ल) अनन्या नेगी, डिसिप्लिन कैप्टन (ब्वाय) अक्षत बिष्ट, डिसिप्लिन वाइस कैप्टन (गर्ल) आरुषि नेगी को बनाया गया। साथ ही डिसिप्लिन वाइस कैप्टन (ब्वाय) श्रेय भारद्वाज को बनाया गया। चारों सदनों में रेड हाउस कैप्टन प्रेरणा मैंदोला, वाइस कैप्टन आदित्य डबराल, ब्लू हाउस कैप्टन अक्षित थलेड़ी व वाइस कैप्टन अरविंद जखमोला, यलो हाउस कैप्टन त्रिभुवन राज व वाइस कैप्टन सुरुचि खत्री और ग्रीन हाउस कैप्टन आयुष भट्ट व वाइस कैप्टन दिशा को बनाया गया। इस मौके पर मन्दीप सिंह आदि मौजूद रहे।