उत्तराखंड

विद्यार्थी परिषद ने तिरंगे के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अगस्त्यमुनि इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से मुख्य बाजार तक तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इसके बाद अगस्त्यमुनि खेल मैदान में एक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि शिक्षा एवं विद्यार्थियों के हित में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा आगे रहा है। विद्यार्थी परिषद में अनुशासन, देश प्रेम, हिन्दुत्व एवं एकता का पाठ पढ़ाया जाता है जो एक आदर्श नागरिक बनने के लिए आवश्यक होता है। विद्यार्थी परिषद के मजबूत होने पर ही भाजपा मजबूत होगी। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर सम्भव मदद दी जाएगी। विभाग संगठन मंत्री चौन सिंह रावत ने विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज विद्यार्थी परिषद छात्रों का एकमात्र संगठन है जो छात्र हित, देशहित एवं समाज हित में हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में केदारनाथ विषायक द्वारा प्लास्टिक को नियन्त्रित करने के लिए एक जन अभियान की शुरूआत भी की गई। रिसाइकल टेक्नोलजी के सहयोग से गुप्तकाशी से केदारनाथ तक प्लास्टिक कचरे के उन्मूलन हेतु कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिससे इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कराया जा सके। रिसाइकल टेक्नोलजी की नोडल अधिकारी कल्पना पंवार ने इस स्मबन्ध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दौड़ के विजेताओं को पुरसकार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एबीवीपी के विभाग संयोजक निवास चमोला, जिला प्रमुख राजेन्द्र जमलोकी, जिला संयोजक संतोष त्रिवेदी, जिला संगठन मंत्री सौरभ कुमार, जिला सह संयोजक निकेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित चौहान, नगर मंत्री हरीश पैलू, सोहित नेगी, भानू चमोली, स्नेहाशीष, शुभम नेगी, गौरव भट्ट, अभिनव भट्ट, सचिन नेगी, आलोक रावत, साक्षी नौटियाल नगर विद्यार्थी विस्तारक रुद्रप्रयाग, मीनू कंडारी, सोनी रावत, आशा भंडारी, समीक्षा, नितिन, प्रवेश, अमन, सुमन जमलोकी, रजनी शर्मा, रेखा चौधरी, विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, हरिहर रावत, जे़पी़ सकलानी, बृजमोहन नेगी, श्रीनन्द जमलोकी, उमेश कांडपाल, राजकिशोर बिष्ट, कुलदीप कूर्मांचली, अनिल कोठियाल व सैकड़ों कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!