जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड बीरोंखाल क्षेत्र के अंतर्गत पंचपुरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-309 में एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे बाइक के पीछे बैठे एक छात्र की पूर्वी नयार नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि, बाइक चला रहा छात्र सड़क पर गिर गया। नदी में रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद पुलिस ने छात्र का शव बंगार झूले के समीप से बरामद किया।
बुधवार सुबह राजकीय इंटर कालेज स्यूंसी में कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र ग्राम रीठाधार निवासी सुजल व आर्यन बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान पंचपुरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे क्रैश बैरियर से टकरा गई। टक्कर लगते ही सुजल सड़क पर गिर गया। जबकि, आर्यन (14 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार सड़क किनारे पूर्वी नयार नदी में गिर गया। छात्र सुजल ने घटना की जानकारी अपने परिजनों व दोस्तों की दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आर्यन की तलाश के लिए नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर आगे ग्राम बंजार के झूला पुल के समीप आर्यन का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, छात्र परिजनों को बिना बताए ही किसी से मोटर साइकिल लेकर स्कूल के लिए निकले थे। घटना पर क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने भी शोक व्यक्त किया है।