छात्र-छात्राओं को बांटी शैक्षणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गोनी कड़ाकोट विकास समिति ने कीर्तिनगर ब्लॉक के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री एवं मास्क वितरण किए। समिति के अध्यक्ष विकास रावत ने कहा कि 500 से अधिक छात्रों को लेखन सामग्री दी गई। इसके साथ ही मास्क वितरण किये गये। उन्होंने आने वाली परीक्षाओं की सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। गोनी कड़ाकोट विकास समिति द्वारा कीर्तिनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोनी, कांडी, चाछकिंडा, उलाणा, नागराजधार कड़ाकोट, ऐराड़ी, राइंका गोनी, नागराजाधार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय उलाणा, कांडी सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों को यह सामाग्री दी गई। विद्यालय परिवार के छात्रों-शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा लेखन सामाग्री देने पर समिति के अध्यक्ष विकास रावत का आभार प्रकट किया।