छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं और प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
देहरादून। डीएवी और डीबीएस सहित सभी कालेजों में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव होने हैं। ऐसे में सोमवार को छात्र नेताओं और प्रत्याशियों ने कालेजों में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। खासकर डीएवी में तो अलग अलग तरह से प्रचार किया गया। जिसमें एबीवीवी का पूरा संगठन और कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं एनएसयूआई और आर्यन की ओर से भी कालेज में घूमकर वोट मांगे गए। डीएवी में महासचिव पद पर सुमित के निर्दलीय जीतने के बाद अध्यक्ष पद पर यशवंत पंवार की जीत को लेकर एबीवीपी पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है। लेकिन संगठन व प्रत्याशियों की ओर से प्रचार में सोमवार को पूरी ताकत झोंक दी गई। कालेज में जमकर प्रचार किया गया। जिसमें यशवंत को एनएसयूआई और आर्यन के प्रत्याशियों से ज्यादा पढ़ा लिखा और नेतृत्व क्षमता वाला बताकर वोट मांगे गए। यशंवत को पहाड़ का बेटा और विद्या मंदिर का पूर्व छात्र बताकर उनके वहां तीन साल लगातार सेनापति चुने जाने का भी जिक्र प्रचार में किया जा रहा है। प्रचार के दौरान उनके एक मात्र एमएससी मैथ्स पास अध्यक्ष प्रत्याशी होने पर भी छात्रों से वोट मांगे जा रहे हैं। जबकि बाकी प्रत्याशियों के एमए या एमकम होने का भी प्रचार किया जा रहा है। वहीं आर्यन की ओर से सिद्घार्थ मल्होत्रा के जुझारू होने और छात्र हित के लिए एनएसयूआई छोड़कर आने का भी प्रचार किया जा रहा है। वहीं एनएसयूआई अपने प्रत्याशी राहुल जग्गी के कर्मठ और शालीन होने के नाम पर वोट मांग रही है।