रुद्रपुर(। डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थक जुट गए हैं। दोनों संगठन स्नातक प्रथम वर्ष के लिए छात्र छात्राओं के प्रवेश दिलाने में हैं। हालांकि छात्रसंघ चुनाव इस बार भी होंगे या नहीं ये संशय बरकरार है। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह से ही गेट पर कुर्सी मेज जमा कर एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं दावेदार नए छात्र-छात्राएं जो बीएससी, बीकॉम और बीए में प्रवेश लेना चाहते हैं उनकी मदद करने के लिए जी जान से जुट गए हैं। आने वाले छात्रों के प्रवेश कराने के साथ ही उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर को लिस्ट बनाने में लगे हैं। ताकि चुनाव होने पर उनसे संपर्क किया जा सके और प्रवेश के समय की मदद को वोट बैंक के लिए प्रयोग किया जा सके। कॉलेज में दोनों ग्रुप के बीच में नए छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर बीच-बीच में तनातनी भी देखने को मिल रही है। छात्र नेताओं को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाए जाने का भी इंतजार है ताकि वंचित छात्र-छात्राएं भी प्रवेश ले सके।