अंकतालिका में नंबर दर्ज नहीं होने पर भड़के छात्रनेता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने असाइमेंट के नंबर अंकतालिका में दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने परिसर की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए निदेशक से मुलाकात की। कहा कि शीघ्र ही इस लापरवाही को दूर किया जाय। छात्र संघ के पदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने जल्द समस्या का हल नहीं होने पर 13 सितंबर से हड़ताल करने की चेतावनी भी दे डाली।
शुक्रवार को परिसर निदेशक से मुलाकात करते हुए छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अंकित सुंद्रियाल ने कहा कि साल 2019-20 में हिंदी विषय के चौथे, साल 2020-21 के इतिहास विषय के पांचवे सेमेस्टर की अंकतालिका में छात्र-छात्राओं के असाइमेंट के नबंर दर्ज नहीं हो पाए है और छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से असाइमेंट विभागों में जमा किए गए थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की इस लापरवाही से छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने परिसर निदेशक से जल्द ही अंकतालिका में सुधार करने की मांग उठाई। कहा कि जल्द अंकतालिका में सुधार नहीं करने पर 13 सितंबर से परिसर में अनिशिचत कालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।