जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने महिला पहलवानों के समर्थन में एजेंसी चौक में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई के छात्र-छात्राओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला भी फूंका। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेटियों पर अत्याचार बढ़ गये है। बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार को महिला विरोधी और आरोपियों को संरक्षण देने वाला बताया।
शुक्रवार को एजेंसी चौक में आयोजित विरोध प्रदर्शन में एसएफआई के उत्तराखण्ड राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सांसद के विरोध में पहलवान धरना कर रहे है, लेकिन केंद्र सरकार पहलवानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पौड़ी में तीन दिन एसएफआई उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि मौजूद है। एसएफआई के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा ने अंकिता भंडारी प्रकरण का विवरण रखते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को महिला विरोधी और आरोपियों को संरक्षण देने वाला बताया। सरकार की ऐसी महिला एवं छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में संघर्ष को तेज करने के लिए एसएफआई की कार्यशाला आयोजित की गई है। विरोध प्रदर्शन में सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, नौजवान भारत सभा के ऋषि कुमार, एसएफआई से राज्य उपाध्यक्ष व डीएवी छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोनाली, सवी सामवेदी, शैलेन्द्र परमार, अमन कंडारी आदि शामिल रहे।