देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज पर भड़के छात्र संगठन
श्रीनगर गढ़वाल : देहरादून गांधी पार्क में विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने पर श्रीनगर में छात्र संगठन भड़क उठे। विरोध स्वरूप यहां विवि गेट के समक्ष विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े युवाओं ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा पुलिस की यह गैरजिम्मेदाराना हरकत व बर्बरता से युवाओं में सरकार के खिलाफ भारी रोष है।
गुरुवार को विवि गेट के समक्ष प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने कहा कि बेरोजगार संघ की ओर से यूकेपीएससी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने बुधवार रात को युवाओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान बिना महिला पुलिस कर्मियों के युवतियों को पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन्होंने गिरफ्तार युवाओं को तत्काल छोड़े जाने व संघ की मांगों पर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर एआईडीएसओ छात्र संगठन से रेशमा पंवार, आइसा से शिवानी पांडेय, एसएफआई से कमलेश, छात्र संघ सहसचिव रंजना, उपाध्यक्ष रोबिन सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित उछोली, बेरोजगार संघ के अरुण नेगी, अंकित, कुलदीप, विजेता श्रीवास्तव, पूजा भंडारी, सुमित, हिमानी आदि मौजूद रहे। संचालन कुलदीप रमोला ने किया। (एजेंसी)