छात्र संगठनों ने एनटीए को भंग करने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : छात्रों का कहना है कि एनटीए की ओर से जितनी परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं उन सभी परीक्षाओं में धांधली साफ दिखाई नजर आ रही है। पहले नीट और अब नेट मामला सामने आना एनटीए को सवालों के घेरे में खड़ा करता है। आइसा से जुड़े अंकित उछोली ने कहा कि नीट और यूजीसी नेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में धांधली होना सिस्टम फेल होने को दर्शाता है। उन्होंने पारदर्शी परीक्षा करवाने के तत्काल एनटीए को भंग करने की मांग की। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता गौरव मोहन नेगी ने कहा कि उन्होंने भी यूजीसी नेट की परीक्षा को लेकर तैयारियां की थी। लेकिन पेपर लीक होने के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। (एजेंसी)