नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें छात्र : पंवार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉक्टर पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जी-20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम् के बैनर तले एवं आईक्यूएसी के अन्तर्गत एंटी ड्रग क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय क्षेत्रीय डाटा संकलन अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने छात्रों से नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि नशे से ग्रसित युवकों को नशे की आदत से बाहर निकालना है। साथ ही उनको मुख्यधारा में सम्मिलित करना है। विद्यालय ही ऐसा स्थान है, जिसका संदेश छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचता है।
अभियान के पहले दिन छात्रों ने अपने घरों के आसपास नशा करने वालों एवं छोड़ने वालों से बातचीत कर उनके बारे में सूचनाएं एकत्र की तथा निर्धारित प्रारूप में भरी। दूसरे दिन छात्रों ने डाटा संकलन अभियान के अनुभव को आख्या के रूप में लिखकर संकाय समन्वयकों विज्ञान वर्ग में डॉ. नीता भट्ट, डॉ. सुरभि मिश्रा और डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. अजय सिंह, वाणिज्य विभाग में डॉ. सन्तोष कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग में डॉ. हितेंद्र विश्नोई, कला वर्ग में डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल को अपनी-अपनी आख्या सौंपी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि नशा परिवार को बर्बाद कर देता है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की। छात्र चंद्रपाल राज ने बताया कि योग, संगीत और परिवार के सहयोग से नशे को छोड़ा जा सकता है। एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. जुनीश कुमार ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि आभियान के अन्तर्गत जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है उनसे समाज में जागरूकता उत्पन्न हो रही है, जिससे की आने वाली पीढ़ी की दशा और दिशा तय होगी। इस मौके पर डॉ. हीरा सिंह, एसोसिएट प्रो. डॉ. प्रवीन जोशी, डॉ. धनेंद्र कुमार पंवार, प्रो. मुरलीधर कुशवाह, प्रो. प्रेम नारायण यादव, प्रो. रमेश सिंह चौहान, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. शोभा रावत, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. किशोर चौहान, छात्र कुलदीप, संजू आदिप राज, आशीष रावत, दिव्यांशु जोशी, अमित रावत, पूजा डुंगरियाल, अंकिता नेगी, अंजुम अंसारी, वंदना रावत, रागिनी ठाकुर, आयुष बिष्ट, दीपक प्रकाश आदि मौजूद थे।