छात्र प्रशांत का मॉडल रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित साइंस माडल प्रतियोगिता में राइंका कण्वघाटी के छात्र प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
बालासौड़ स्थित एक बारातघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल व उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्थान है, जो कि देश के 25 राज्यों में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका हेतु कार्य कर रही है। फाउंडेशन यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लाक के 28 कन्या विद्यालयों व सह शिक्षा विद्यालयों में सहेली नामक एकीकृत परियोजना का संचालन कर रही है, जिसमें दस से 19 वर्ष की किशोरियों को डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा की जानकारी दी जाती है। साथ ही 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। फाउंडेशन की ओर से दुगड्डा ब्लाक के 19 विद्यालयों के लिए साइंस मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें राइंका कण्वघाटी के छात्र प्रशांत ने प्रथम, राइंका मोटाढांक के छात्र हिमांशु ने द्वितीय व राइंका कुंभीचौड़ के छात्र दिव्यांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गजेंद्र मोहन धस्माना, लता बलूनी आदि मौजूद रहे।