जयंती पर गोविंद बल्लभ पंत को दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पौड़ी में बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर एडीएम अनिल गब्र्याल ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। छात्रों को चाहिए कि वे उनके त्याग, समर्पण और ईमानदारी को अपने जीवन का आदर्श बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।
जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में भी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां एक चित्रकला प्रदर्शनी भी छात्र-छात्राओं ने लगाई। संस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में भी कलेक्ट्रेट परिसर में जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया, सीडीओ गिरीश गुणवंत, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी सहित अन्य अफसरों व कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद डीएम ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा लगागई गई चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं कलेक्ट्रेट प्रांगण में भी गणमान्य लोगों ने गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। साथ ही उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर विचार गोष्ठी में हिस्सा लिया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष्ज्ञ कमल किशोर रावत, एसडीएम रेखा आर्य, प्रभारी पुरातत्व इकाई अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा आदि भी मौजूद रहे।
भाषण में नमन और प्राची रहे अव्वल
‘पंडित गोविंद बल्लभ पंत का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान’ विषय पर आयोजित हुई सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज निसणी के छात्र नमन रावत ने पहला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्रा ऐश्वर्या नौटियाल ने दूसरा व राकउमावि. ल्वाली की छात्रा साक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग में ‘पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन परिचय’ विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में राकइंकॉ पैडुल की छात्रा प्राची ने पहला, राकउमावि. ल्वाली की छात्रा अंकिता नेगी ने दूसरा तो डीएवी पौड़ी की छात्रा इल्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।