जेई में चयन होने पर छात्रा सुमन को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी पैनो, रिखणीखाल की पूर्व छात्रा सुमन रावत का जेई में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सुमन रावत ने छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए शांत मन से लगातार मेहनत करना है और जुनून से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
गुरूवार को विद्यालय पहुंचने पर छात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान छात्रा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। शिक्षक राजदर्शन मैंदोला ने बताया कि सुमन रावत के पिताजी पीताम्बर सिंह रावत कृषि कार्य करते है व माँ आंगनवाड़ी कार्यरत में है। सुमन ने 2010 में कक्षा 6 में राइंका द्वारी में प्रवेश लिया व 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान वर्ग से प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की। उसके बाद सुमन ने सिविल इंजीनियरिंग से पालीटेक्निक किया। प्रधानाचार्य श्री पटवाल ने बताया कि सुमन पढ़ने में बहुत होशियार थी। कहा कि विद्यालय के शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती लगातार छात्रों को प्रोत्साहित करते रहते है और छात्रों को अतिरिक्त समय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराते रहते है।