छात्र संघ ने बढ़े प्रवेश शुल्क को लेकर किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में एमएससी योगिक साइंस में बढ़े प्रवेश शुल्क के विरोध में सोमवार को छात्र संघ पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। विरोध में गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार का घेराव कर नाराजगी जताई।। इस दौरान छात्रों ने जल्द से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गढ़वाल विवि के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुलसचिव का घेराव करते हुए एमएससी योगिक साइंस में फीस कम न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा, विवि प्रतिनिधि आशीश पंत, छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षक लम्बे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर पाया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक रूप से दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि एमएससी योगिक साइंस की प्रति सेमेस्टर फीस तीस हजार रुपये रखी गई है। दो साल के कोर्स में छात्र को एक लाख बीस हजार रुपये फीस देनी पड़ रही है। कहा कि यदि जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो छात्रसंघ आंदोलन के लिये बाध्य होगा। मौके पर छात्र नेता विरेन्द्र बिष्ट,आकाश रतूड़ी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)