बेतालघाट कलेज में निर्विरोध चुना गया छात्र संघ
नैनीताल। शहीद खेमचन्द्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में छात्रसंघ के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। शुक्रवार को पांच पदों के लिए मात्र पांच प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया। चार पदों के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। नामांकन समिति के संयोजक ड़ दीपक, ममता पांडेय व ड़ भुवन चन्द्र मठपाल ने प्रपत्र जमा किए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी भंडारी, उपाध्यक्ष (छात्रा) पद के लिए गीता, सचिव पद पर नीलम, कोषाध्यक्ष पद पर सूरज बोहरा एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर संजना गौतम ने नामांकन पत्र जमा कराया। छात्रसंघ प्रभारी ड़ तरुण कुमार आर्य ने बताया कि कल सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। तीन बजे तक नाम वापसी का समय होगा।