छात्र संघ चुनाव की गतिविधियां तेज, एबीवीपी ने निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीजीआर पौड़ी परिसर में एक अक्तूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर बीजीआर कैंपस पौड़ी में चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को एबीवीपी के प्रत्याशियों ने रैली निकालकर छात्रों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने परिसर में रैली की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए रैली को परिसर में आने से रोक लिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को कंडोलिया थीम पार्क में सभा कर चुनावी प्रचार को धार दी। उन्होंने परिषद के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतदान की अपील की। परिषद के पदाधिकारियों के साथ प्रत्याशियों ने ढोल नगाडों के साथ कंडोलिया से विवि परिसर तक रैली निकाली, रैली को विवि परिसर के मुख्य गेट पर ही रोक लिया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. पीयूष सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में छात्रसंघ नेताओं द्वारा पूर्व सूचना नहीं दी गई। लिहाजा यह आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसके चलते रैली को परिसर के मुख्य गेट से ही वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर एबीवीपी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अभिरुची नौटियाल, उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमचंद्र गुर्जर व यूआर प्रत्याशी अभिषेक जुगरान, मयूर भट्ट, पंकज धामी, आशुतोष चौबे, स्वप्निल धस्माना, अनुज किमोठी आदि शामिल रहे।