छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट, दावेदार सक्रिय
रुद्रपुर। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दावेदार सक्रिय हो गए हैं। लगभग सभी सेमेस्टर और स्नातकोत्तर में प्रवेश पूरे हो चुके हैं। 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की संख्या में चुनाव कराना कलेज प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के सामने चुनौती साबित होगा। हर बार की तरह अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच मुकाबले के आसार हैं। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई समर्थित दीपक मुंडेला का नाम सामने आ रहा है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अशर्फी लाल वर्मा और निखिल पांडेय के नाम सामने आए हैं। अभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। सचिव पद पर आशीष नंद गौतम और आदित्य वर्मा के नाम सामने आ रहे हैं। उपाध्यक्ष पद पर पवन सिंह राणा, शुभम पटवा तो कोषाध्यक्ष पद पर अर्पित कलोनी और परवेज अख्तर के नाम हैं। अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है लेकिन नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। दशहरा, दिवाली और कलेज में किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करने की पोस्टर, होर्डिंग और सोशल मीडिया में अपील की जा रही है। कलेज में छात्र संघ पद के दावेदार प्रचार करते नजर आ रहे हैं।