नई टिहरी पीजी कलेज का छात्र संघ समारोह स्थगित
नई टिहरी। चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कंरट लगने से 16 लोगों की मौत के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी का छात्र संघ समारोह स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम पहुंचे लोगों ने हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते दो मिनट का मौन रखा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी का छात्र संघ समारोह कार्यक्रम गुरुवार और शुक्रवार (दो दिन) होना था। बीते बुधवार को चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में विद्युत करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की असमय मौत होने के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। छात्र संघ समारोह में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल सहित कई जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था,छात्रों द्वारा बीते बुधवार से समारोह की तैयारी की जा रही थी। गुरुवार को समारोह के अतिथियों, कलेज प्रशासन और छात्र संघ की सहमति के बाद कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने चमोली जिले में हुये कंरट हादसे में मारे गये लोगों के प्रति दुख जताते हुये दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म शांति के लिये प्रार्थना की। शोक संवदेना व्यक्त करने वालों कलेज प्राचार्य प्रो़ पुष्पा नेगी, ब्लक प्रमुख सुनीता देवी, ड़ प्रमोद उनियाल, विजय कठैत, गौरव गुसाई, मंजू चंद, मीना सेमवाल,रामलाल नौटियाल, उदय रावत,रविन्द्र सेमवाल, मस्ता नेगी, पंकज बरवाण, मनीष राणा, राहुल बुटोला, कलेज शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्र शामिल थे।