चार दिन बाद छात्रसंघ का आंदोलन समाप्त
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में छात्रसंघ ने एसडीएम के आश्वासन के बाद चौथे दिन आंदोलन समाप्त कर दिया है। पिथौरागढ़ में नए महाविद्यालय की मांग को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारी कलेज परिसर में चार दिन से आंदोलन कर रहे थे। छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय के र्केपस बनने के बाद छात्र-छात्राओं को दिक्कत न हो इसके लिए नए कलेज की मांग की जा रही थी। प्रशासन से भूमि चयन के लिए आश्वासन दिया है,जिसके बाद छात्रसंघ पदाधिकारी अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं। एसडीएम अनुराग आर्या ने कहा कि र्केपस के अलावा एक नए महाविद्यालय की मांग की गई थी। जिसको लेकर भूमि के चयन को लेकर पत्र मिल चुका है,जल्द भूमि चयन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी तहसीलदार जगदीश नेगी ने कहा कि छात्रसंघ की मांगों को लेकर प्रशासन गंभीर है। इस दौरान उपाध्यक्ष अंकित ज्याला,महासचिव अनिल खाती,उपाध्यक्ष चित्रा जोशी,सांस्तिक सचिव गौरव पंत,कोषाध्यक्ष दीपक खोलिया,विवि प्रतिनिधि शिवम कापडी,संयुक्त सचिव मयंक चंद्र,कपिल चंद,गौरव भाटिया,जीवन परिहार सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।