छात्रसंघ पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय व विश्व विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
गुरुवार को छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आंदोलन किया। पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय पर विद्यार्थियों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि एनईपी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम समय पर जारी नहीं किया जा रहे। जिससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षाओं में बेहतर कार्य करने के बाद भी विद्यार्थियों को बैक दी जाती है। पूर्व में शिकायत के बाद भी बीएससी बायोटेक में नई शिक्षा नीति लागू नहीं की जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को अगली कक्षा में समय पर प्रवेश नहीं मिल पाता। विद्यार्थी लगातार महाविद्यालय में सिंगल विंडो लगाने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, हर बार उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जाता है। पदाधिकारियों ने प्राध्यापकों पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर छात्र संघ महासचिव शुभम सुयाल, ऋषभ, तनिष्क, दमनदीप, आकृति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *