नारायणनगर महाविद्यालय में बिना अध्यक्ष के रहेगा छात्र संघ
पिथौरागढ़। डीडीहाट नारायणनगर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने 11 सालों से चले आ रहे अपने दबदबे को कायम रखा, लेकिन इस बार यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपना अध्यक्ष नहीं मिला। एकमात्र प्रत्याशी संजय देउपा के अपना नाम वापस लेने से इस वर्ष पद रिक्त ही रह जाएगा। मंगलवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी ड़ नरेंद्र सिंह धारियाल ने बताया कि उपाध्यक्ष छात्र-छात्रा, सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एकमात्र प्रत्याशी के नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी की उम्र कम होने के कारण नामांकन निरस्त हुआ है। प्राचार्य ड़ सुधीर कुमार तिवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारी उपाध्यक्ष छात्र सौरभ भट्ट, छात्रा उपाध्यक्ष सपना धामी, सचिव हिना द्गिारी, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि धन सिंह धामी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।