कोटद्वार-पौड़ी

छात्रों को दी संतुलित भोजन करने की सलाह

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के रूरल हेल्थ ट्रैनिंग सेंटर के सहयोग से राइंका कीर्तिनगर में पोषण जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वस्थता के बारे में जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत विकास की विभिन्न अवस्थाओं में बच्चे की पोषण संबंधी आवश्यक्ताओं, बच्चों के लिए संतुलित भोजन की योजना, बच्चों में खान-पान की आदतों, बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित समस्याओं की पहचान करने और रोग प्रतिरक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. यसवंत सिंह, पीजी स्टूडेंट्स डॉ. शैफाली चमोली, इंटर्न डॉ. अदिति मोहन, डॉ. अदिति काला, डॉ. अंजली राठौर, एमएसडब्ल्यू हिमांषु रावत, बिजेन्द्र सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर मीना कंडारी, तौकीर अहमद, कुलदीप रॉय आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!