छात्रों को दी नशे से दूर रहने की सलाह
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा नियंत्रण अभियान के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सतपुली में बने नशा मुक्त समिति द्वारा शनिवार को एक दिवसीय नशा निवारण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के नामित काउंसलर एसआई संदीप बिष्ट ने समिति के सदस्य और छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। संदीप बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान समिति के सदस्य शिवानी डबराल, ओम प्रकाश, मनमोहन लखेड़ा, मनीष चंद्र, पूजा देवी, दयाराम, मनमोहन सिंह, मोहित सिंह, संदीप सिंह आदि शामिल रहे।