छात्रों को नशे से दूर रहने की दी नसीहत
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नवोदय विद्यालय खैरासैंण में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने छात्रों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। कहा कि छात्रों को अपनी इस अवस्था में सजग रहने की जरूरत है। वह अपने भविष्य को संवारने पर ज्यादा ध्यान दे, ताकि आगे चलकर अच्छे पदों पर विराजमान होकर देश की सेवा करें।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी व नशा ना करने की अपील की। एसओ दीपक तिवाड़ी ने विद्याथियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही नशा मुक्ति ट्रोल फ्री नंबर 112 की जानकारी दी। पीएलबी अधिवक्ता ने न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन व टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। इस मौके पर जिला विधिक के अधिवक्ता विनोद कुमार, पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, प्राचार्य वाईपी सिंह, संजय सिंह, संदीप सजवाल आदि शामिल रहे।