छात्रों को नशे से दूर रहने की दी सलाह

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा युवाओं को स्वस्थ सुरक्षित व जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, नशा मुक्त अभियान और पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में संयुक्त संवेदीकरण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव और बचाव की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने माँ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने युवाओं को नशे से बचने तथा स्वस्थ रहने के लिए योग, संगीत, कला आदि से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ रही है। यह नशा युवाओं के भविष्य को भी खराब कर रहा है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने को कहा। इस दौरान प्रतिभागियों को नशा मुक्ति के तहत एनडीपीएस व कोटपा एक्ट के साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार के मानसिक अवसाद, व मादक पदार्थों की लत को छोड़ने हेतु नि:शुल्क कंसल्टेशन के लिए टेली मानस सेवा 14416 की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिओम रावत ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डा. छाया सिंह, डा. हरिओम रावत, जिला सलाहकार एनटीसीपी श्वेता गुसाईं, जिला समंवयक पीसीपीएनडीटी आशीष रावत, आईईसी समंवयक शकुंतला नेगी, मनमोहन देवली, प्रवीण रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *