रिडिंग रूम में अनियमितताओं पर भड़के छात्र
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर एवं चौरास परिसर स्थित पुस्तकालय में रीडिंग रूम की अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने गहरा आक्रोश जताया है। इस संदर्भ में पुस्तकायल के अधिकारियों से मिलकर कार्यकर्ताओं ने छात्रों को रीडिंग रूम में सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग की।
एनएसयूआई छात्र संगठन के सूरज नेगी के नेतृत्व में पुस्तकालय के अधिकारियों से मिले छात्रों ने कहा रीडिंग रूम में छात्रों को हरी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस संदर्भ में उन्होंने पुस्तकालय अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि मंगलवार 11 जुलाई से गढ़वाल विवि में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने के चलते परीक्षा की तैयारियों को लेकर छात्र रिडिंग रूम में पढ़ने आ रहे हैं, लेकिन रीडिंग रूम और शौचालय में न तो सफाई है और ना ही रिडिंग रूम के एसी काम कर रहे हैं। जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से समस्याओं का निवारण करने की मांग की। इस मौके पर आकाश रतूड़ी, मयंक बहुगुणा, रोहित, सौरभ, शिवम चौहान, सुमित, वीरेन नेगी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)