जारी रहा छात्रों का आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री देव सुमन विश्व विद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ पदाधिकारियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। पदाधिकारियों ने समस्या का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने बताया कि श्री देव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। परीक्षा फार्म भरने में हो रही समस्याओं का अब तक निराकरण नहीं किया गया है। वहीं, परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी विद्यार्थियों को कम अंक दिए गए हैं। समर्थ पोर्टल पर फार्म भरने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। बीएड प्रथम वर्ष प्रवेश में काउसलिंग में विलंब किया जा रहा है। आंदोलन में अंकुश केष्टवाल, पारस नेगी, सानिया आदि मौजूद रहे।