पुस्तक मेले में छात्रों व शिक्षकों ने खरीदें पुस्तकें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रकाशको की 15 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई। इस दौरान 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मेले में पुस्तको का अवलोकन कर, खूब खरीदारी भी की। परिसर के शिक्षको ने भी पुस्तकें खरीदी।
शुक्रवार को बीजीआर परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित पुस्तक मेले का उद्धाटन परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के मानको पर गढ़वाल विवि प्रशासन ने बीजीआर परिसर में पहला पुस्तक मेला आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। विवि की कुलपति ने इस दिशा में विशेष भूमिका अदा की है। प्रो. बडोनी ने पुस्तक मेले को शिक्षको, छात्रों व शोधार्थियों के लिए संजीवनी करार दिया। विवि के मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष डा. एमएस राणा ने बताया कि मेले में 10 करोड़ की लागत की 15 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य पाठकों, छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन की दुनिया से एक बार फिर पुस्तको की दुनिया से जोड़कर अभिरुचि पैदा करना है। प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. राकेश काला ने कहा कि स्नात्तक, परास्नात्तक, शोध छात्रों के लिए यह मेला संजीवनी का कार्य करेगा। कार्यक्रम का संचालन बीजीआर परिसर के पुस्तकालय प्रभारी पवन बिष्ट ने किया। इस मौके पर पूर्व निदेशक प्रो. आरएस नेगी, प्रो. एके डोबरियाल, प्रो. एमसी पुरोहित, प्रो. यूसी गैरोला, डा. अनीता रुडोला, डा. पियूष सिन्हा, प्रो. एससी गुप्ता, रोशन रावत आदि मौजूद रहे।