नेशनल स्कलरशिप में आवेदन नहीं मिलने पर छात्र नाराज
बागेश्वर। राष्ट्रीय छात्रवृति योजना का लाभ नहीं मिलने पर बीएड छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वंचित छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्या का सामधान करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बीएड छात्र बुधवार को जिलाधिकरी रीना जोशी से मिले। उन्हें अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। छात्राओं का कहना है कि बागेश्वर डिग्री कालेज के बीएड छात्र-छात्राएं 2021-22 की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से वंचित रह गए हैं। 2021-22 में कोविड 19 के कारण प्रवेश में देरी होने के कारण सब पीटे हो गया। तब तक नेशनन स्कलरशिप पोर्टल में आवेदन हो गया था। अधिकांश छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने समस्या का समाधान कर योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में सौरभ जोशी, दीपक भाकुनी आदि शामिल हैं।