समय पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर भड़के विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विवि की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। छात्रों ने कहा कि कोविड के बाद से विवि प्रशासन आज तक शिक्षा सत्र नियमित नहीं कर पाया है। छात्रों को शिक्षण के लिए निर्धारित 180 दिनों के कार्य दिवस नहीं मिल पा रहे हैं। सीमित दिनों में शिक्षण कार्य हो रहा है जिसका छात्रों के परीक्षा परिणाम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं किए जाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई। सोमवार को पीजी कॉलेज कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के समक्ष कई समस्याएं रखीं और समाधान के मांग की। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने बताया कि बीएससी व बीए प्रथम सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षा दिसंबर 2023 में हो चुकी है लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है। विवि प्रशासन कोविड काल के बाद से आज तक शिक्षा सत्र को नियमित नहीं कर पाया है। कहा कि नियमानुसार छात्रों को शिक्षण के लिए 180 दिन कार्य दिवस पूर्ण करना अनिवार्य है लेकिन यहां 30 कार्य दिवस भी नहीं हो पा रहे हैं। इसका दुष्प्रभाव छात्रों के परीक्षा परिणाम पर पड़ रहा है। प्राचार्य प्रो. पंवार ने बताया कि छात्रों की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।