परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर भड़के छात्र
श्रीनगर गढ़वाल : बिड़ला परिसर के नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में जय हो छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर रोष जताया। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द रूके हुए परीक्षा परिणाम घोषित कराए जाने की मांग की।
छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि अंतिम वर्ष के जिन छात्रों की मुख्य परीक्षा तथा अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं उन्हें दो दिन के भीतर घोषित किया जाए। साथ ही तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पिछले सभी मुख्य परीक्षा तथा अंक सुधार परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मांग पर कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। मांग करने वालों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट, पुनीत अग्रवाल, सौरभ रावत, राजा चौधरी, कौशल रावत, दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)
छात्राओं ने सीखें आत्मरक्षा के गुर
श्रीनगर गढ़वाल : महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा देवभूमि पब्लिक स्कूल नकोट बिलकेदार में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी गई। जिससे छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना कर सकें। इस मौके पर छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए पोक्सो ऐक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930 और उत्तराखण्ड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसके अलावा छात्राओं को गुड टच, बैड टच के अंतर के बारे में बताया गया। (एजेंसी)