समस्याएं हल नहीं होने से छात्रों में आक्रोश
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान न होने से गुस्साए छात्रों ने जय हो छात्र संगठन के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री एवं महाविद्यालय के प्राचार्य का पुतला दहन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान न होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने कहा कि जय हो छात्र संगठन साल भर शासन-प्रशासन एवं महाविद्यालय के सम्मुख अनेक समस्याओं को ले जाता रहा है साथ ही इसके समाधान की मांग करता आ रहा है किंतु आज तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है जिससे यहां शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं को परेशानियां उठानी पड़ रही है। छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं महाविद्यालय प्राचार्य ड आशुतोष त्रिपाठी का पुतला दहन किया। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष सौरव पंवार, विवि प्रतिनिधिाषभ सिंधवाल, महासचिव आलोक बुटोला, प्रिया, मनमोहन कप्रवान, नागेंद्र आदि मौजूद थे।