जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जेआरएफ छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर गोपेश्वर महाविद्यालय से पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की। छात्रों का कहना था कि वर्तमान में वह गोपेश्वर महाविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने नेट, जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। लेकिन, परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी उन्हें जेआरएफ छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में शोधार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि उन्होंने समस्या से महाविद्यालय को भी अवगत करवाया। लेकिन, महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को यूजीसी जाने को कहा। बताया कि यूजीसी से मालूम करने पर पता चला कि गोपेश्वर महाविद्यालय की संबद्धता स्पष्ट नहीं है। जबकि, वर्ष 2016 में गोपेश्वर महाविद्यालय को श्री देवसुमन विवि का कैंपस आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था। बताया कि परिसर घोषित होने के बाद भी महाविद्यालय का अस्तित्व अधर में लटका हुआ है। ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य पर भी संकट खड़ा हो रहा है। विद्यार्थियों की समस्या को सुनने के बाद पूर्व काबीना मंत्री ने दूरभाष पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी से वार्ता कर समस्या का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।